क्या ईद की खरीददारी के लिए हैदराबाद में उमड़ी भारी भीड़, जानिए वायरल वीडियो का सच...

शुक्रवार, 22 मई 2020 (12:48 IST)
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से खचाखच भरा एक मार्केट दिख रहा है। वीडियो को हैदराबाद का बताते हुए लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। दावा है कि ईद की खरीदारी करने के लिए काफी भारी संख्या में लोग मार्केट में उमड़ आए हैं और सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

क्या है वायरल-

कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए हैदराबाद के मदीना मार्केट का बताया है।

Today Madina market in Hyderabad

Social distancing my foot....

This is called social fucking

KCR must resign pic.twitter.com/AaP7ounc7e

— Ajayraj S Muthaliya (@ajayrajmuthliya) May 20, 2020


वहीं, कुछ यूजर्स इसे दिल्ली के चांदनी चौक का भी बता रहे हैं।

This is Ramazan Shopping, Chandni Chowk, Delhi, today pic.twitter.com/Ib1a5gqdzl

— Adv Deepak Arora (@DeepakA65171797) May 21, 2020


क्या है सच-

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें तेलंगाना सरकार की फैक्ट चेक वेबसाइट की एक लिंक मिली। तेलंगाना सरकार ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया है। 18 मई को कई पाकिस्तानी यूजर्स ने इस वीडियो को फैसलाबाद के न्यू अनारकली बाजार का बताते हुए शेयर किया था।

New Anarkali Faisalabad 18 May pic.twitter.com/RLWb5DvV9V

— Ertugrul Bey ( ) (@ahmad_ghuman) May 18, 2020


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि ईद की खरीददारी के लिए हैदराबाद में भीड़ के उमड़ने का दावा गलत है। वायरल वीडियो पाकिस्तान का है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी