क्या है वायरल मैसेज में-
वायरल मैसेज में लिखा है, “अगर आपके घर कुछ लड़के-लड़कियां आते हैं और कहते हैं कि वो मेडिकल के स्टूडेंट हैं और आपका शूगर या बीपी या कोई अन्य ब्लड टेस्ट फ्री में करने के लिए बोलते हैं तो आप तुरंत पुलिस को फोन करें क्योंकि वो आतंकवादी संगठन के लोग हैं और उनके इंजेक्शन में एड्स का वायरस है जो वो ब्लड लेने के बहाने आपके शरीर में डाल देंगे। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में न घुसने दें। जनहित में जारी। UP Police। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।”
क्या है सच-
यूपी पुलिस ने इस मैसेज का पूरी तरह से खंडन किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस भ्रामक पोस्ट को शेयर नहीं करने का भी अनुरोध किया। यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- “कतिपय व्हाट्सएप ग्रुपों में इस प्रकार के भ्रामक मैसेज का प्रसार किया जा रहा है, जिसका UP Police पूर्णतया खंडन करती है। कृपया इस भ्रामक पोस्ट को शेयर न करें।”