महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ

बुधवार, 15 फ़रवरी 2012 (22:50 IST)
मेलों में क्षेत्र की संस्कृति के दर्शन होते हैं। इसके माध्यम से लोगों को एक-दूसरे से मेल-मुलाकात करने का मौका मिलता है। आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में ये मेले सुकून भी देते हैं।


ये विचार विधायक नागरसिंह चौहान ने बुधवार को नगर पालिका द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नगर में सालों से महाशिवरात्रि मेले का आयोजन होता आ रहा है। यह नगर की शानदार परंपरा है। इस मौके पर श्री चौहान ने पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ध्वज पूजन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।


नपा प्रशासक व एसडीएम जेएस बघेल ने कहा कि मेले में किसी भी दुकानदार को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। भगोरिया पर्व तक चलने वाले इस मेले में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर आशा ठाकुर, सुनील कापड़िया, जयश्री वर्मा आदि उपस्थित थे। आभार सीएमओ अशोककुमार भमोलिया ने माना।

वेबदुनिया पर पढ़ें