25 नवंबर से नेत्र रोग परीक्षण शिविर

सोमवार, 21 नवंबर 2011 (01:07 IST)
रेडक्रॉस समिति और जिला राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवबंर से जिले


में विभिन्न स्थानों पर नेत्र रोग परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है।


7 दिसंबर तक चलने वाले शिविरों में चयनित मरीजों की जिला मुख्यालय पर नेत्र शल्य चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। 25 नवंबर को ग्राम लोणी व निंबोला में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 26 नवंबर को खामणी के पंचायत भवन व जैनाबाद के शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र, 28 नवंबर को फोफनार में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व शाहपुर में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 29 नवंबर को सिरसौदा में पंचायत भवन व चापोरा में शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र, 30 नवंबर को बोदरली में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व दर्यापुर में पंचायत भवन में शिविर लगेंगे। 1 दिसंबर को डोईफोड़िया व सारोला में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 दिसंबर को तुकईथड़ में पंचायत भवन व खकनार में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 3 दिसंबर को नावरा में शासकीय आयुर्वेद औषधालय व नेपानगर में नेपा मिल चिकित्सालय, 5 दिसंबर को सुक्ता में पंचायत भवन व धूलकोट में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 7 दिसंबर को बसाड़ में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सिरपुर में पंचायत भवन में नेत्र रोग परीक्षण शिविर लगेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें