बाणगंगा रेलवे क्रासिंग पर दूसरे पुल के निर्माण की तैयारी भी लोक निर्माण विभाग ने कर ली है। इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है और प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि 3-4 माह में पुल की डिजाइन व निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि तीन वर्ष बाद वाहन चालकों को बाणगंगा ब्रिज की सौगात मिली जिसके लोकार्पण के बिना ही जनता ने ब्रिज यातायात के लिए खोल लिया। पुल का निर्माण शुरू होने के बाद ही यह सवाल उठने लगे थे कि जब इंदौर-उज्जैन रोड को फोरलेन बनाया जा रहा है तो फिर ब्रिज टू-लेन क्यों रखा गया। महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने इसके लिए लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह से भी चर्चा की। क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भी यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था। दो माह पहले जब श्री सिंह एबी रोड छः लेन निर्माण का भूमिपूजन करने आए थे तो उन्होंने बाणगंगा ब्रिज पर पुल निर्माण की घोषणा की। इसके बाद से ही अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया था। मरीमाता चौराहा से बाणगंगा रेलवे क्रासिंग तक फोरलेन सड़क बन रही है। टू लेन पुल होने के कारण यातायात प्रभावित न हो, इसलिए समीप ही एक और पुल बनाया जाएगा। इसका सर्वे पूरा हो चुका है। पुल के निर्माण में करीब 25 करोड़ की लागत आएगी। इसका निर्माण भोपाल से प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही शुरू हो जाएगा।