चिड़ियाघर में आए सफेद मुंह वाले भालू (वीडियो रिपोर्ट)

बच्चे अब चिड़ियाघर में ‍फिर से भालू राजा को देख सकेंगे। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां कल दो सफेद मुंह वाले भालू लाए गए हैं।

बिलासपुर से इन भालुओं को लेकर चिड़ियाघर के कर्मचारी कल रात इंदौर पहुंचे। सात वर्षीय मादा भालू प्रभा और आठ वर्षीय नर भालू कृष्णा को बड़ी मशक्कत के बाद इनके पिंजरे में शिफ्त किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें