उनकी लीलाएँ अपरंपार और कथा अनंत

गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (22:47 IST)
जब-जब धरती पर अत्याचार एवं अनाचार बढ़ता है, तब-तब भगवान कृष्ण किसी न किसी अवतार के रूप में धरती पर जन्म लेते हैं और जनता को शोषण एवं अन्याय से मुक्ति दिलाते हैं। बुराइयों से त्रस्त भक्तों को हरि के आने के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आता और वे सच्चे मन से कामना करते हैं तो उनकी कामना व्यर्थ नहीं जाती है। चाहे जो युग रहा हो, कृष्ण हमेशा अलग-अलग रूप धारण करके धरती पर आए हैं। उनकी लीलाएँ अपरंपार हैं और हरि की कथा अनंत है।


यही संदेश लेकर गुरुवार की रात को झाबुआ में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अच्युतम नाटक का शानदार मंचन किया गया। स्थानीय शारदा विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा बिलिडोज स्थित विद्यालय परिसर में शाम 7 बजे से कृष्णलीला पर आधारित इस नाटक मंचन के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। दाहोद एवं वड़ोदरा से बुलवाई गई लेजर लाइट एवं साउंड की व्यवस्था आकर्षक वातावरण निर्मित कर कृष्णलीलाओं के दर्शन करवा रही थी और कृष्णभक्ति में डूबे हरि के दीवाने गद्गद् हो रहे थे। बीच-बीच में गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो, नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की, छोटी-छोटी गइया छोटे-छोटे ग्वाल जैसे मधुर गाने और उस पर बच्चों का सामूहिक नृत्य एवं कृष्ण महिमा के किसी न किसी प्रसंग का चित्रण, ऐसे प्रतीत हो रहा था मानों पूरा आयोजन स्थल ही गोकुल बन गया हो।


एक हजार वर्ग फीट का मंच

एक हजार वर्ग फीट के विशाल मंच पर एक-एक करके कृष्ण लीला प्रसंग आते रहे और नन्हें कलाकार अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों को आनंदित करते रहे। इस नाटय मंचन में विद्यालय के कुल 1385 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शुरूआत में करीब 45 छोटे बच्चों ने गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।


नारायण प्रस्तुति को बढ़ाते रहे

मुख्य मंच के समीप ही एक छोटा मंच बना दिया गया था जहाँ भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी वार्तालाप कर रहे थे। लक्ष्मीजी हरि की प्रत्येक लीला को जानना चाह रही थी और विष्णुजी एक-एक करके कृष्णलीला के दर्शन करवाते जा रहे थे। इस तरह से बिना परदा गिरे नाट्य मंचन आगे बढ़ता गया और कड़ाके की सर्दी के बावजूद भक्तगण जमे रहे। सुसज्जित रथ, कलाकारों का आकर्षक गेटअप, कृष्ण जन्म के अवसर पर प्रदर्शित जेल एवं कंस के लिए बार-बार होती आकाशवाणी चित्रण को और अधिक आकर्षक बना रहे थे। थोड़े-थोड़े अंतराल में धार्मिक गीतों पर कलाकारों का नृत्य पूरे माहौल को भक्ति रस में डुबो रहा था।


सीधे कार्यक्रम आरंभ हुआ

मुख्य अतिथि के रूप में जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे उपस्थित थे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर जयश्री कियावत एवं पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह मौजूद थे। अतिथियों के आगमन के साथ ही दीप प्रज्जवलित करवाते हुए बिना किसी औपचारिकता के नाट्य मंचन आरंभ कर दिया गया। इस दौरान शैलेष दुबे, रमेश शर्मा, ओमजी शर्मा, विजय नायर, सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें