एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि डिंडा पर हुए हमले के सिलसिले में फौरन रिपोर्ट देने को कहा गया है। भाजपा उम्मीदवार के मैनेजर ने बताया कि डिंडा रोड शो कर लौट रहे थे, तभी शाम करीब 4.30 बजे उनकी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पर लाठी और सरिया से लैस 100 से भी अधिक गुंडों ने हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि वाहन पर पथराव भी किया गया जिसमें पूर्व क्रिकेटर के कंधे पर चोट आई है। डिंडा के मैनेजर ने कहा कि यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे। वहां तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय गुंडे शाहजहां अली ने अन्य करीब 100 भी अधिक लोगों के साथ मिलकर लाठी, सरिये और ईंट से हमला किया।