तृणमूल कांग्रेस सांसद शिशिर अधिकारी भाजपा में शामिल
रविवार, 21 मार्च 2021 (15:06 IST)
एगरा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर शिशिर ने कहा कि उन्होंने तृणमूल में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया। लेकिन उन्हें और उनके बेटों के साथ जैसा व्यवहार किया गया उससे उन्हें पार्टी बदलने पर मजबूर होना पड़ा।
लोकसभा सदस्य शिशिर अधिकारी ने कहा कि तृणमूल से जिस प्रकार हमारे परिवार को निकाला गया वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा। हम बंगाल में राजनीतिक हमलों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने शिशिर अधिकारी के बेटे शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ टिकट दिया है। हाल ही में शिशिर ने दावा किया था कि उनके बेटे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने में सफल होंगे।