Neehar Sachdeva Viral Wedding: फैशन इन्फ्लुएंसर निहार सचदेवा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बिन बालों की इस दुल्हन को लाल जोड़े में देख कर लोग हैरान हैं। अपनी शादी में निहार सचदेवा ने इस तरह खुद को संवारा और समाज की उस सोच को झुठला दिया जो खूबसूरती को तय मापदंडों के हिसाब से परखती है। बिना विग पहने अपने 'बाल्ड लुक' में दुल्हन बनी इस लड़की के चेहरे पर जो आत्मविश्वास और खुशी थी उसने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं और शादी के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
ब्राइडल लुक की हो रही तारीफ: निहार के इस लुक को देख जहाँ एक तरफ लोग आवक हैं वहीं उनके आत्मविश्वास को देख कर लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं। ट्रेडिशनल लाल जोड़े में निहार ने अपने गंजे सर पर मांग टीका भी पहना है। इतना ही नहीं निहार ने अपनी शादी में उन लोगों को भी इनवाइट किया, जो कभी उनके गंजेपन का मज़ाक उड़ाते थे। निहार के इस कदम से उन्होंने साबित कर दिया कि किसी महिला का सबसे कीमती गहना उसका आत्मविश्वास है, ना कि रूप-रंग या कद-काठी।
अलग है निहार की कहानी : सिर के बाल किसी महिला की सुंदरता के लिए बहुत मायने रखते हैं। कवियों से लेकर शायरों तक ने औरत के खूबसूरत बालों की तारीफ़ में कितना कुछ लिखा है। लम्बे खूबसूरत घने बाल महिला की सुन्दरता के महत्वपूर्ण मानकों में से एक माने जाते हैं और खूबसूरती को पूर्णता प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर किसी लड़की को अपने बाल हमेशा के लिए खो देना पड़ें तो ये किसी के लिए भी दर्दनाक हो सकता है।
किस बीमारी की वजह से नहीं हैं निहार के बाल : भारत में जन्मी और यूएस में रहने वाली निहार सचदेवा बचपन से ही एलोपेसिया से पीड़ित थीं। एलोपेसिया एरीटा एक आम ऑटोइम्यून बीमारी है जो सिर के छोटे, गोल क्षेत्रों में बालों के झड़ने का कारण बनती है। निहार सचदेवा में एलोपेसिया होने का पता तब चला था जब वह सिर्फ छह महीने की थीं। इस स्थिति में शरीर के विभिन्न हिस्सों से बाल खोने लगते हैं जिनमें सिर के बाल भी शामिल होते हैं। ALSO READ: गंजी लड़की से कौन करेगा शादी?, सवाल के जवाब में छोड़ दिया विग पहनना
निहार का परिवार उनकी इस स्थिति को गुप्त रखना चाहता था इसलिए वे जब भी बाहर जाती थी, यहां तक कि स्कूल जाते समय भी उन्हें विग पहननी होती थी। सालों तक उन्होंने अपनी इस स्थिति को छुपाया, लेकिन आखिरकार निहार ने अपना सिर मुंडवाने और इसका जश्न मनाने का फैसला किया। उन्होंने एक पार्टी आयोजित कर उन सभी लोगों को आमंत्रित किया जो उनके गंजेपन का मजाक उड़ाते थे। उनके इस जज़्बे को लोगों से बहुत सम्मान और समर्थन मिला। ALSO READ: कौन हैं राजस्थान की हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव जिन्होंने UN में बढ़ाया देश का मान