अपने चश्मे को इस प्रकार से साफ करेंगे तो नहीं आएंगे स्क्रेच

आपका चश्मा धूप का हो या नंबर वाला, ये दोनों ही इस्तेमाल करते हुए गंदे हो जाते हैं। इन पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जो दिखाई नहीं देती, इसलिए इन्हें बीच-बीच में सही तरीके से साफ करते रहना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर लोग अपने चश्मे और लेंस को साफ करने का जो तरीका अपनाने हैं वह बिलकुल ही गलत होता है।
 
कई लोग अपने मुंह से सांस लेंस पर छोड़कर उसे साफ करते हैं तो कुछ लोग अपने शर्ट या दुपट्टे से ही लेंस व चश्मा साफ कर लेते हैं। इन दोनों ही तरीकों से आपका चश्मा साफ होने के बजाय और अधिक गंदा ही होता है और स्क्रेच आने की संभावना भी होती है। तो आइए, आपको बताते हैं चश्मे को साफ करने का सही तरीका :
 
1. अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धो लें।
 
2. हैंडवाश या किसी लिक्वीड सौप कि एक-एक बुंद दोनों लेंस पर डालें।
 
3. अब अपने साफ हाथों से पूरे लेंस व किनार और कोनों को साफ करें।
 
4. धीमें से बहते हुए पानी में चश्मे को धो लें।
 
5. अब आखिर में जिस तरह के कपड़े का टुकड़ा अपने सभी ऑप्टिकल की दुकानों पर देखा होगा या जो आपके नंबर वाले चश्में के साथ बॉक्स में आया होगा उससे अपने गीले चश्मे को अच्छी तरह से पूछ लें।

ALSO READ: सदाबहार है स्कर्ट का फैशन, जानिए आपके फिगर के लिए कौनसी स्कर्ट है परफेक्ट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी