आइए, जानते हैं दुल्हन के लिए गहनों का चयन करने के टिप्स:
1. गहने खरीदने का पहला सरल तरीका यह है, कि आप जो पहनने वाली हैं, उसके अनुसार गहनों का चयन कीजिए और कुछ हल्के-फुल्के गहने अतिरिक्त लेकर रखें जो कई जगह आपके काम आ सकें।
2. दूसरी बात, आपको कुंदन, मोती, स्टोन या मेटल जिस प्रकार के गहने पहनने में रुचि है, वह पहले ही तय कर लें और उसके अनुसार ही गहनों की खरीदारी करें। इससे आप भ्रमित नहीं होंगे और आखिरकार वही लेकर आएंगे जो आपने सोचा होगा।
5. अगर हाथ में ब्रेसलेट पहनने वाली हैं, तो ध्यान रखें कि आप पर पतले ब्रेसलेट ज्यादा अच्छे लगेंगे, बजाए चौड़ाई बेल्ट वाले ब्रेसलेट के। चूड़ियों के मामले में भी ऐसे ही चयन करें।
6. अगर आपकी लंबाई अधिक है, तो आप किसी भी तरह के हार का चयन कर सकती हैं। आप पर सभी तरह की कान की बालियां जंचेंगी। इसके अलावा हाथों में चूड़ी या ब्रेसलेट, आप जो भी पहनें हाथ भरकर पहनें।