नया साल है। सेलिब्रेशन होगा और नई ऊर्जा भी मिलेगी, लेकिन इस शुभ मौके पर अगर आपने कोई गलती कर दी तो आपका New Year सेलिब्रेशन बिगड सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि भूल कर भी New Year या इसके आसपास ये 5 गलतियां न करें। सतर्क रहे, एंजॉय करें और शुभकामनाएं लें और दें।
डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में पीना पिलाना कुछ ज्यादा ही होता है, ऐसे में अगर आपने पी कर ड्राइव किया तो यह आपके लिए भारी पड़ सकता है। या तो आप पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं, खुद भी हादसे का शिकार हो सकते हैं, ऐसे में अपनी जान सांसत में न डालें।
ऑनलाइन ऑर्डर
न्यू ईयर पर ज्यादातर लोग खाना ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, लेकिन अगर आप अपनी पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा ही कुछ करने वाले हैं तो समय का ध्यान रखें। नहीं तो आपका एंजॉयमेंट खटाई में पड़ सकता है। दरअसल, इस दिन होटल्स और रेस्टोरेंट में काफी दबाव रहेगा, ऐसे में अगर आपने ऑर्डर करने में लेट लतीफी की तो जरुरी नहीं कि आपका ऑर्डर ले ही लिया जाए या आपको खाना मिल ही जाए। भई, रेस्टोरेंट वाले और डिलिवरी ब्वॉय भी तो न्यू ईयर मनाएंगे।
ट्रैफिक रुल्स तो मानना होंगे
31 दिसंबर और न्यू ईयर के पहले दिन घर से बाहर जाएं तो अपना हेलमेट लेकर निकलें। वहीं वाहन चलाने में अपनी तरफ से अतिरिक्त सावधानी बरतें। क्योंकि हुडदंगियों पर नए साल का जश्न सिर चढ़कर बोलेगा ऐसे में वाहन चलाने में आपको उनसे भी अपना बचाव करना है। ट्रैफिक नियमों को तो फॉलो आपको करना ही है।
अफवाह फैलाई तो होगी जेल
त्योहार, न्यू ईयर और ऐसे ही मौकों पर प्रशासन मुस्तैद हो जाता है। ऐसे में व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर भी प्रशासन की नजर होती है, बेहतर होगा कोई सांप्रदायिक मैसेज, पोस्टर, फोटो और अफवाह फॉरवर्ड न करें। अभी एनआरसी को लेकर वैसे ही देश के कई हिस्सों में माहौल ठीक नहीं है, ऐसे में अच्छे नागरिक बनने का संदेश दे नहीं तो आपका नया साल बिगड़ जाएगा।