श्रीलंका को 8 विकेटों से हराकर 7वां एशिया कप जीती टीम इंडिया

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (15:12 IST)
श्रीलंका को खिताबी मुकाबले में बड़ी आसानी से 8 विकेटों से हराकर भारत ने अपना 7वां एशिया कप जीत लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की अगुवाई में पहली बार भारतीय टीम एशिया कप जीती है।

श्रीलंका ने भारत को 20 ओवर में 66 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, जबकि भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार एकदिवसीय प्रारूप में जीता है जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में विजय हासिल की है।

And there we have it! India  are crowned champions of the #WomensAsiaCup2022 !

A comfortable win in the end, chasing down Sri Lanka’s  total of 65 runs, with the help of a blistering innings by Smriti Mandhana.#INDvSRL #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/kv52WwRAF2

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 15, 2022
भारत की जीत की नींव रखने के लिये रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिये जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया। भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिगेज़ (02) आउट हो गयीं, लेकिन स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाये जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।

  We lift the Women's Asia Cup for the seventh time. This is the third time in the T20I format.

 Pics belong to the respective owners  #INDvSL #INDWvSLW #WomensAsiaCup #AsiaCup2022 #AsiaCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/jiSFKnNn2r

— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 15, 2022
श्रीलंका ने यहां सिलहेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। तीसरे ओवर में कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (06) के रनआउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम के विकेटों की झड़ी लग गयी। रेणुका सिंह (5/3) ने अगले ओवर में हर्षिता मदावी और हसिनी परेरा को आउट किया जबकि अनुष्का संजीवनी रनआउट हो गयीं। इसके बाद रेणुक ने छठे ओवर में कविशा दिलहारी को आउट करके 16 रन पर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

राजेश्वरी गायकवाड़ (16/2) ने निलाक्षी डी सिल्वा और ओशदी राणासिंह का विकेट निकाला जबकि स्नेह राणा (13/2) ने मलशा शेहानी और सुगंधा कुमारी को आउट किया।

Smritiiiii... finishes it off in style

For the 7th time. The Champions of Asia. #INDvSL #AsiaCup pic.twitter.com/s6DP1LtUpL

— Aman Tiwari (@amantiwari_) October 15, 2022
श्रीलंका के नौ विकेट 43 रन पर गिरने के बाद अंतिम दो बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ 27 गेंदों पर 22 रन की साझेदारी करके टीम को 20 ओवर में 65/9 के स्कोर तक पहुंचाया। इनोका रणवीरा ने 22 गेंदों पर दो चौकों के साथ नाबाद 18 रन बनाये जबकि 11वीं नंबर की बल्लेबाज अचिनी कुलसुरिया ने 13 गेंदों पर छह रन जोड़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी