एशिया कप में थाईलैंड से 4 विकेटों से हारकर हुई पाक महिला टीम की किरकिरी

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (15:25 IST)
थाईलैंड में हुई गोलीबारी की खबर के बाद इस देश के लिए खेल के मैदान पर अच्छी खबर आ रही है। सिलहट में जारी एशिया कप में आज गुरुवार को पाकिस्तान की टीम के खिलाफ थाईलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। यह संभवत एशिया कप में किसी बड़ी टीम के खिलाफ थाईलैंड की पहली जीत भी है।

The sheer happiness after scoring those winning runs The Thailand Team won our hearts and the match today@ThailandCricket #ACC #AsiaCup2022 #WomensAsiaCup pic.twitter.com/atJwwG7wfh

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 6, 2022
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम 5 विकेटों के नुकसान पर सिर्फ 116 रन बना पाई थी। वहीं इस लक्ष्य का पीछा अनुभव हीन थाईलैंड ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कर लिया। इस जीत के बाद टीम खुशी से झूम उठी।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 116 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से सिदरा अमीन ने 56 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए।

Natthakan Chantam scored a blitzkrieg of a 61 from 51 balls to help lead her team to victory against a formidable Pakistan team.
How many more fifties will Natthakan score this tournament? @ThailandCricket #PAKvTHAI #WomensAsiaCup2022 #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/ymxuBMUkPf

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 6, 2022
चैंथम ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए जिससे थाईलैंड में एक गेंद शेष रहते हुए छह विकेट पर 117 रन बनाकर अभी तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। चैंथम ने अपनी पारी पांच चौके और दो छक्के लगाए।

एक अन्य मैच में मेजबान बांग्लादेश में मलेशिया को 88 रन से करारी शिकस्त दी।बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुर्शिदा खातून (56) और कप्तान निगार सुलताना (53) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 129 रन बनाए और इसके बाद मलेशिया को 41 रन पर ढेर कर दिया।

Captain Naruemol Chaiwai and Player of the Match Natthakan Chantam are all smiles after their victory.
Their game plan for both innings worked to the T and they move on to the next game with a lot of positivity.@ThailandCricket #PAKvTHAI #WomensAsiaCup2022 #AsianCricketCouncil pic.twitter.com/4D6xHfpsyp

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 6, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी