देवास। महिला मंडल, महाराष्ट्र समाज देवास में 6 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं का सम्मान किया गया। 'सुरक्षा व स्वास्थ्य' महिलाओं की इन दो मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में पुलिस विभाग में कार्यरत प्रीति कोरडे व चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहीं डॉ. राजसी केलकर विशेष रूप से आमंत्रित थीं।