गणतंत्र दिवस परेड की पहली फाइटर पायलट
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मंगलवार को दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। भारतीय वायुसेना की झांकी में हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मॉक-अप दिखाया गया।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी में हिस्सा लेने वाली भावना कंठ, पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं। गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना की झांकी में लाइट कॉम्बैट विमान, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मॉक-अप दिखाया गया।
कहां से हैं भावना कंठ?
आपको बता दें कि भावना कंठ, बिहार की रहने वाली हैं। भावना की स्कूलिंग बेगूसराय से हुई और उनके पिता वहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में काम करते थे। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन बेंगलुरु के कॉलेज बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से की है। इसके बाद 2015 में जनवरी को वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर भावना की नियुक्ति हुई थी। फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर उनका चयन 18 जून 2016 को हुआ।
अकेले उड़ाया फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21
भावना कंठ भारतीय वायुसेना में पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं। उन्होंने 2016 में अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल होने का मौका पाया था। भावना ने नवंबर 2017 में फाइटर स्क्वॉड्रन को जॉइन किया और मार्च 2018 में एकल फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 को सफलतापूर्वक उड़ाया।
यह उड़ान उनकी पहली उड़ान थी, जो कि उन्होंने अकेले में की थी। उनकी आयु 28 साल है और वे भारतीय वायुसेना में पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं, जो इस साल की गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुईं।