उपमहाद्वीप की टीमों से निपटना आ गया-स्मिथ

शनिवार, 19 मार्च 2011 (17:36 IST)
विश्वकप क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुके दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम ने अब भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों से निपटना सीख लिया है

स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहाँ होने वाले अपने अंतिम ग्रुप बी मुकाबले की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा भारतीय उपमहाद्वीप के अधिकांश खिलाड़ी फ्रंट फुट पर खेलते हैं। अब हम अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें कैसे हराना है और उनके खिलाफ कैसे खेलना है।

पिछले विश्वकप में हम इस बात से अनजान थे। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका को वर्ष 2007 में वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप में सुपर आठ चरण में बांग्लादेश के हाथों 67 रन से अप्रत्याशित शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालाँकि टीम सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल रही थी जहाँ उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

स्मिथ ने कहा कि अब हमें भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों की अच्छी समझ हो गई है। अगर आप उन्हें शुरुआत से ही दबाव में रखें तो उनके पास वापसी करने का हौसला नहीं रहेगा और यही हमारा लक्ष्य है।

हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा और लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करके मेजबान टीम को गलतियाँ करने पर विवश करना होगा। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि विश्वकप में टीमों की असली परीक्षा नॉकआउट चरण में होगी। इस चरण में सभी शीर्ष टीमें होंगी और मुकाबला बेहद कड़ा होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें