ऑस्ट्रेलिया को हराने की क्षमता है: युवी

सोमवार, 21 मार्च 2011 (17:17 IST)
भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया के पास विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका है क्योंकि कुछ अहम खिलाड़ियों के संन्यास के बाद गत चैम्पियन टीम उतनी अधिक मजबूत नहीं रह गई।

वेस्टइंडीज को कल 80 रन से हराने के बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने का हक पाया। भारत की जीत में युवराज ने शतक जड़ने के अलावा दो विकेट भी चटकाए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पाँच मैच जीते हैं। फिलहाल दोनों टीमें बराबर हैं। किसी भी दिन जो टीम अच्छा खेलेगी वह मैच जीतने में सफल रहेगी। इसमें कोई शक नहीं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी है जो पिछली तीन बार से खिताब जीत रही है।

युवराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टीम में हालाँकि ग्लेन मैकग्रा, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। रिकी पोंटिंग भी फार्म में नहीं है। हमारा ध्यान उनकी कमजोरियों को उजागर करके मैच जीतने का प्रयास करने पर लगा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन की पारी खेलने वाले युवराज ने कहा कि शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने से मदद मिलती है क्योंकि आप लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें