थरंगा-दिलशान के नाबाद शतक, श्रीलंका सेमीफाइनल में

शनिवार, 26 मार्च 2011 (22:02 IST)
WD
उपुल थरंगा (102) और दिलशान तिलकरत्ने ( 108) के नाबाद शतकीय प्रहारों की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदकर विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका की टीम 29 मार्च को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ कोलंबो में ही खेलेगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 39.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 231 रन बनाकर आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रीलंका ने यह एकतरफा जीत तब हासिल की, जब मैच की 63 गेंदें फेंकी जाना शेष थीं।

थरंगा ने 122 गेंदों का सामना करके 12 चौकों व 1 छक्के की मदद से 102 और दिलशान ने 115 गेंदों में 10 चौकों व 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए।

इससे पहले इंग्लैंपारमेट्रासर्वाधिक 86 रनोयोगदादियाउनकअलावपाँजीवनदासहारमॉर्गे 50 बनाजबकि रवि बोपारा 31, इयाबेल 22 तथमैप्रायनाबाद 22 बनानमेकामयाहुएमुरलीधरे 2 विकेलिएमलिंगा, मैथ्यूदिलशाहिस्समेक-विकेआया

श्रीलंकक्षेत्ररक्षकाफखरारहउसकखिलाड़ियोआसाकैटपकाएदूसरतरअंग्रेबल्लेबाजोबेवजरिवर्स्विशॉट्‍खेलनकोशिशेकीयदि लंकाक्षेत्ररक्षलड्‍डकैनहीटपकातसंभि इंग्लैंटीम 200 भीतधराशायजाती।

टॉजीतकपहलबल्लेबाजकरनउतरइंग्लैंशुरुआअच्छनहीरहीउसशुरुआतओवरोमेबनानलिकाफसंघर्करनपड़ाउसकदोनोसलामबल्लेबाएंड्रयस्ट्रॉइयाबेमात्र 31 बनाकपैवेलियलौगए।

स्ट्रॉजहामात्र 5 बनाकतिलकरत्नगेंबोल्वहीमेनजर आ रहबेएंजेलमैथ्यूगेंसमरवीरकैथमबैठेउन्होंनअपनपारमेतीचौकोमदे 24 बनाए।

पहलपॉवरप्लमेइंग्लैंे 10 ओवमेविकेखोकर 32 बनाथेश्रीलंककप्तासंगाकारे 11वेओवमेगेंदबाजपॉवरप्ललेकइंग्लैंबल्लेबाजोदबाबनारखाजोनाथट्रॉरवि बोपारश्रीलंकपॉवप्लमेकोविकेनहीलेनदियहालाँकि इंग्लैंन 5 ओवरोमेमात्र 14 बनपाया

इसकबारवि बोपारा 31 निजस्कोआउगए। मॉर्गन ने आउट होने के पहले 50 रन का योगदान दिया, जबकि ग्रीम स्वान को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। इंग्लैंड को ट्रॉट जैसे बल्लेबाज का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिन्होंने 86 रनों की साहसिक पारी खेली। ट्रॉट के अलावा मॉर्गन के अर्धशतक और प्रायर के नाबाद 22 रनों के बूते पर इंग्लैंड किसी तरह 6 विकेट पर 229 रन बनाने में सफल रहा। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें