पाकिस्तानी क्रिकेट का भविष्य अच्छा है-अफरीदी

गुरुवार, 31 मार्च 2011 (17:20 IST)
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के साथ क्रिकेट के संबंधों को फिर से शुरू करने की बात कही और उनके मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भविष्य उज्जवल है जो विश्वकप में अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है।

अफरीदी ने भारत से मिली 29 रन की शिकस्त के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा, ‘मुझे टीम पर गर्व है। किसी ने भी हमसे ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई हुई थी। हम सेमीफाइनल में पहुँचे जो शानदार उपलब्धि है। ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिनमें काफी प्रतिभा है और मुझे लगता है कि हम भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय जीत की हकदार थी क्योंकि उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया और कोई भी सचिन तेंडुलकर का कैच चार बार छोड़कर जीतने की उम्मीद नहीं कर सकता।

अफरीदी ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम और पूरे देश को बधाई देना चाहता हूँ। मुझे लगता है कि वे जीत के हकदार थे। हमने क्षेत्ररक्षण में गलतियाँ की और हमारा शॉट चयन भी काफी खराब था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की जिससे हम पर दबाव बन गया था। रन गति काफी तेजी से बढ़ रही थी और हमारे लिए यह काफी मुश्किल होता जा रहा था।’

उन्होंने कहा, ‘आप सचिन तेंडुलकर का कैच इतनी बार नहीं छोड़ सकते और ऐसा करने के बाद जीत की उम्मीद भी नहीं कर सकते। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें