भारत के खिलाफ निडर होकर खेलेंगे-नील्सन

मंगलवार, 22 मार्च 2011 (15:17 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कोच टिम नील्सन ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम 24 मार्च को विश्वकप के नॉकआउट क्वार्टर फाइनल में सहमेजबान भारत के खिलाफ निडर होकर मैदान में उतरेगी और जीत का परचम लहराएगी।

नील्सन ने कहा क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया पर अपेक्षाओं का भारी दबाव होगा और ऑस्ट्रेलिया इस बात का फायदा उठाएगा। हमारी टीम निडर होकर मैदान में उतरेगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर इस बार वैसा ही दबाव होगा जैसा वर्ष 1992 में हुए विश्वकप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर था। उस समय भारी दबाव के कारण ही एलेन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।

कोच नील्सन ने कहा कि अहमदाबाद में भारतीय दर्शकों के सामने टीम इंडिया से भिड़ना और जीतना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन अब हम नॉकआउट चरण में पहुँच गए हैं और हमारी टीम बिना किसी भय के मैदान में उतरेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच एक छोटे फाइनल की तरह होगा। उन्होंने कहा.. मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि यदि हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो भारतीय टीम के लिए हमारे सामने टिकना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया पर घरेलू दर्शकों का भारी दबाव होगा।

वर्ष 1992 में जब ऑस्ट्रेलिया अपने दर्शकों के सामने हारा था तब से सब इस बात को जानते हैं कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलना कितना मुश्किल होता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें