भारत ने तोड़ा मोहाली का मिथक

गुरुवार, 31 मार्च 2011 (20:26 IST)
पाकिस्तान का विश्वकप में भारत से पार पाने का सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन भारत मोहाली के पीसीए स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पर जीत दर्ज नहीं कर पाने का मिथक तोड़ने में सफल रहा।

भारत ने विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में यहाँ पाकिस्तान को 29 रन से हराया जो इस क्रिकेट महाकुंभ में उसकी अपने पड़ोसी पर पाँचवीं जीत है। भारत हालाँकि इससे पहले मोहाली में पाकिस्तान से कभी नहीं जीत पाया था।

इन दोनों टीमों के बीच पीसीए स्टेडियम में पहला मैच एक अप्रैल 1999 को खेला गया था जिसे पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता था। इसके बाद आठ नवंबर 2007 को खेले गए मैच में वह चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

मोहाली में हालाँकि आज का दिन भारत के नाम पर लिखा था जिसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को चित करके फाइनल में जगह बनाई जहाँ उसका मुकाबला दो अप्रैल को मुंबई में श्रीलंका से होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें