भारत-पाक की भिड़ंत देखना चाहते हैं इमरान

गुरुवार, 24 मार्च 2011 (11:52 IST)
पूर्व कप्तान इमरान खान चाहते हैं कि क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिले।

पाकिस्तान के हाथों कल ढाका में वेस्टइंडीज की हार के बाद क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने ‘जियो सुपर’ चैनल से कहा कि उन्हें लगता है कि भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी।

इमरान ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा क्योंकि विश्व के इस हिस्से की परिस्थतियाँ उनकी टीम (भारत) के अनुकूल हैं और उनकी बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है। वर्ष 1992 का विश्वकप खिताब पाकिस्तान को दिलाने वाले पूर्व कप्तान इमरान ने कहा कि वह सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं क्योंकि यह पाकिस्तानी टीम के पक्ष में जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि घरेलू दर्शकों के दबाव और अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान से हारने के डर की वजह से भारत पर बहुत दबाव रहने वाला है जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का अंडरडाग बना रहेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें