मैच देखे बिना लौटे चयनकर्ता

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (10:11 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पाँच चयनकर्ताओं को पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में सेमीफाइनल मैच देखे बिना ही लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें पाँच सितारा होटल ताज में कमरा नहीं मिल सका।

चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत, यशपाल शर्मा, नरेंद्र हिरवानी, राजा वेंकट और सुरेंद्र भावे को होटल ताज में कमरा नहीं मिला जहाँ दोनों टीमें भी रूकी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि वे सेमीफाइनल मैच की एक भी गेंद देखे बिना लौट आए।

ताज होटल के महाप्रबंधक अनिल मल्होत्रा ने बताया कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने बीसीसीआई के जरिये 80 कमरे बुक कराए थे जो हमने दे दिए। अब आगे का आवंटन उन्हें करना था। ताज की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

मैच के लिए इतने वीआईपी जुटे थे कि होटलों के कमरे कम पड़ गए। क्रिकेटप्रेमियों को रात अंबाला, परवानू, जबली और पटियाला जैसे आसपास के शहरों में बितानी पड़ी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें