युवराज-रैना ने छीनी जीतः पोंटिंग

शुक्रवार, 25 मार्च 2011 (01:59 IST)
चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पाँच विकेट से मिली हार के बाद कहा कि युवराज सिंह और सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से वंचित कर दिया।

हार से बेहद मायूस नजर आ रहे पोंटिंग ने मैच के बाद कहा हमने 260 रन का स्कोर बनाया था, जो चुनौतीपूर्ण था। इसके बाद हमने भारत की आधी टीम को पैवेलियन पहुँचा दिया था लेकिन युवराज और रैना ने बेहतरीन पारियाँ खेलते हुए हमें जीत से वंचित कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा इस हार से हमें बेहद निराशा हुई है। हमने काफी मेहनत की थी लेकिन सब पर पानी फिर गया। हमारा खराब प्रदर्शन नहीं किया लेकिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें मध्य ओवरों में कुछ और विकेट लेने की जरूरत थी।

पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में विश्वकप जीता था लेकिन उनके नेतृत्व में खिताबी हैट्रिक पूरा करने का ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपना क्वार्टर फाइनल में हार के साथ टूट गया। पोंटिंग का संभवतः यह आखिरी विश्वकप है।

वेबदुनिया पर पढ़ें