राष्ट्रपति ने टीम को चाय पर बुलाया

रविवार, 3 अप्रैल 2011 (01:16 IST)
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम को रविवार को राजभवन में चाय पर बुलाया है।

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने श्रीलंका पर फाइनल में छह विकेट से मिली जीत के बाद टीम को यह न्योता दिया। यह विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया का पहला आधिकारिक कार्यक्रम होगा।

भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को भेजे संदेश में उन्होंने कहा कि कामयाबी का रास्ता लंबा और कठिन रहा। आपकी और आपकी टीम की हर स्तर पर कड़ी परीक्षा हुई। राष्ट्रपति ने पूरा मैच वानखेड़े स्टेडियम पर बैठकर देखा था।

गहलोत ने भी दिया न्योता : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने की बधाई देते हुए सपरिवार राजस्थान भ्रमण का निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया को 28 साल बाद दोबारा विश्वकप जीतने पर बधाई देते हुए राज्य की कला, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बीना काक को टीम इंडिया सदस्यों को सपरिवार राजस्थान भ्रमण का न्योता भेजने के निर्देश दिए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें