हमारा ध्यान विंडीज मैच पर: अफरीदी

मंगलवार, 22 मार्च 2011 (18:17 IST)
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से संभावित मुकाबले के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उन्होंने कहा कि टीम का तात्कालिक लक्ष्य कल यहाँ क्वार्टरफाइनल में वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करना है।

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में अजेय लय को तोड़कर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाले 1992 के चैम्पियन का सामना कल शेरे बांग्ला स्टेडियम में वेस्टइंडीज से होगा और डेरेन सैमी की अगुवाई वाली टीम पर जीत दर्ज करने पर उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हो सकती है बशर्ते ‘टीम इंडया’ गुरुवार को अहमदाबाद में अन्य क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दें।

अफरीदी ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि मैं इसके बाद के मैच (सेमीफाइनल) के बारे में नहीं सोच रहा हूँ कि इसमें हमारा सामना भारत से होगा या ऑस्ट्रेलिया से। हमारा पूरा ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज करने पर लगा है।

वह इस बात से भली भांति वाफिक हैं कि हार का मतलब स्वदेश लौटना होगा और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम किसी भी तरह की आत्ममुग्धता से बचकर अपनी विजयी लय जारी रखेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें