3 किसानों ने देखा विश्वकप फाइनल

शनिवार, 2 अप्रैल 2011 (20:39 IST)
विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच के दौरान भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने का अवसर कुछ चुनिंदा किसानों को भी मिला।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वैश्विक प्रायोजक पेप्सिको ने किसानों के लिए वानखेडे स्टेडियम में यह विशेष व्यवस्था की थी। 84 किसान इस व्यवस्था के तहत देशभर के सात स्थानों पर अब तक खेले जा चुके विश्वकप मैचों का लुत्फ उठा चुके थे जबकि महाराष्ट्र के तीन किसानों ने फाइनल मैच का मजा लिया।

महाराष्ट्र में सतारा के कुमाथे गाँव के रहने वाले महादेव मंदवे (47) ने बताया कि वानखेडे स्टेडियम में मैच देखना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा रहा। मैंने कभी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि मैं फाइनल मैच देखूँगा। इसी तरह पुणे के मनचार गाँव के रहने वाले एक अन्य किसान राम टोडकर (35) भी फाइनल मैच देखा।

गुणवत्तापूर्ण अनाज उत्पादन के प्रति अपनी वचनबद्धता के चलते इन किसानों का क्रिकेट मैच देखने के लिए चयन किया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें