अभी सिर्फ फाइनल में पहुँचे हैं : संगकारा

बुधवार, 30 मार्च 2011 (00:10 IST)
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड पर पाँच विकेट की जीत के बाद टीम के अपने साथियों का खूब हौसला बढ़ाया लेकिन साथ ही कहा कि टीम को याद रखना चाहिए कि अभी हम सिर्फ फाइनल में पहुँचे हैं।

संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा टीम को याद रखना होगा कि हमने अभी तक कुछ जीता नहीं है अभी हम सिर्फ फाइनल में पहुँचे हैं और हमारा सफर बाकी है। श्रीलंकाई कप्तान ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, जिन्होंने न्यूजीलैंड के अंतिम छह विकेट सिर्फ 25 रन पर चटकाकर विरोधी टीम को कम स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

संगकारा ने कहा हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है। हमारे तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी गेंदबाजी में जिस तरह की विविधिता है उससे किसी भी विरोधी टीम को मुश्किल होगी।

उन्होंने कहा आज भी गेंदबाजों ने हमें अंतिम ओवरों में वापसी दिलाई और न्यूजीलैंड की टीम जब 240 रन के आसपास के स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, तब उन्होंने उन्हें 220 रन के अंदर समेटकर अच्छा काम किया।

संगकारा को मैच में तीन कैच लपकने, 54 रन की पारी खेलने और तिलकरत्ने दिलशान (73) के साथ दूसरे विकेट की 120 रन की साझेदारी करने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।

श्रीलंकाई कप्तान ने हालाँकि स्वीकार किया कि जब लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम ने बीच में जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिये थे तो टीम दबाव में आ गई थी।

जारी संगकारा ने कहा हम काफी अच्छी तरह से लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जल्दी-जल्दी तीन विकेट वाने से कुछ दबाव आ गया। हम अंत में जीतने में सफल रहे लेकिन हमें फाइनल में अधिक जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। श्रीलंकाई कप्तान ने महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की भी जमकर तारीफ की जो घरेलू सरजमीं पर अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।

उन्होंने कहा वह श्रीलंका का आइकन है। वह बहुत अच्छा इनसान और दोस्त है। कोई उसकी बराबरी नहीं कर सकता। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी को इस बात का मलाल है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई।

विटोरी ने कहा क‍ि हमारे शीर्ष क्रम ने काफी अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन हमने अंतिम छह विकेट सिर्फ 25 रन पर खोने के साथ बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका भी गँवा दिया। मुझे लगता है कि हमने यहीं मैच गँवा दिया था।

उन्होंने कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया लेकिन आज हम काफी रन नहीं बना पाए। मैं अंतिम 10 ओवर में टीम की बल्लेबाजी से काफी निराश हूँ।

विटोरी ने इसके साथ ही कहा कि फाइनल में श्रीलंका को हराना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फाइनल में श्रीलंका का सामना करना काफी मुश्किल होगा, विशेषकर उनकी गेंदबाजी को देखते हुए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें