आयरलैंड और हॉलैंड के बीच प्रतिष्ठा की जंग

गुरुवार, 17 मार्च 2011 (15:48 IST)
आयरलैंड और हॉलैंड की टीमों के लिए कल होने वाला क्रिकेट विश्वकप का ग्रुप बी मैच किसी बड़े टूर्नामेंट का अंतिम मैच साबित हो सकता है इसलिए दोनों ही टीमें यहाँ ‘प्रतिष्ठा की जंग’ में उतरेंगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले विश्वकप से इसमें भाग लेने वाली टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करने की योजना बनाई है ताकि बड़े टूर्नामेंट में एकतरफा मुकाबले देखने को नहीं मिलें।

अगर आईसीसी अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाती है तो आयरलैंड और हॉलैंड की टीमें अगले विश्वकप से नदारद हो सकती हैं।

आयरलैंड और हॉलैंड पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। आयरलैंड के पाँच मैचों में दो अंक और हॉलैंड के शून्य अंक हैं, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलने का अनुभव और अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचने का मौका है।

वैसे आयरलैंड को इस मैच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जबकि हॉलैंड इस विश्वकप की पहली जीत हासिल करना चाहेगा।

ग्रुप बी में फिलहाल भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड शीर्ष चार टीमें बनी हुई हैं।

आयरलैंड ने वर्ष 2007 विश्वकप में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर उलटफेर किया था और सुपर आठ तक का सफर तय किया। इस बार भी विलियम पोर्टरफील्ड की कप्तानी वाली टीम ने ‘जाइंट किलर’ की भूमिका निभाते हुए 300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा किया और इंग्लैंड को परास्त किया जो अब तक इस विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर है।

आयरलैंड ने अन्य मैचों में भी आसानी से हार नहीं मानी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच में यह टीम शुरूआत में हावी दिखी लेकिन 272 रन का लक्ष्य उसके लिए दूर की कौड़ी साबित हुआ।

पोर्टरफील्ड का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से उनकी टीम को काफी सकारात्मक सीखने को मिला है।

वहीं दूसरी ओर पिछले तीन विश्वकप में भाग लेने वाली हालैंड टीम ने ग्रुप बी में रोचकता बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई। आयरलैंड से उलट डच टीम के ज्यादातर खिलाड़ी नौकरीपेशा हैं।

हॉलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में 292 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा उन्होंने 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने वाले प्रबल दावेदार भारत के 99 रन पर चार विकेट उखाड़ दिए थे।

इस टीम के पास रेयान टेन डोएशे के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शतक और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी का जिम्मा बाएँ हाथ के स्पिनर पीटर सीलार ने संभाला है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें