गांगुली की युवी को सलाह

मंगलवार, 29 मार्च 2011 (08:36 IST)
PTI
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युवराजसिंह पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को मोहाली में जब विश्वकप के ‘हाईवोल्टेज’ सेमीफाइनल में मैदान पर कदम रखेंगे तो उन्हें अपने घरेलू दर्शकों के सामने धैर्य से काम लेना होगा।

गांगुली ने कहा कि वह पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फार्म में रहा। सेमीफाइनल बड़ा मैच होता है और उसे धैर्य बनाए रखने की जरूरत होगी। वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा इसलिए उस पर दबाव होगा।

भारत के सबसे सफल कप्तान ने हालाँकि तुरंत ही कहा कि पाकिस्तान को सामूहिक प्रयास से ही हराया जा सकता है। गांगुली ने कहा कि यह हाई वोल्टेज मैच होगा और खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा। इसलिए काफी कुछ टीम संयोजन पर निर्भर करेगा। जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा कि किसी एक खिलाड़ी के प्रयासों पर निर्भर नहीं रहना होगा। उन्हें टीम के रूप में प्रदर्शन करने की जरूरत है।

गांगुली ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति से खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। वे पहले भी इस तरह की परिस्थितियों से गुजर चुके हैं जब परवेज मुशर्रफ (2005 में वन डे मैच देखने के लिए) भारत दौरे पर आए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें