चंडीगढ़ में निजी एयरक्राफ्ट के लिए जगह नहीं

भारत और पाकिस्तान के ीच सेमीफाइनल मैच के लिए शहर आने वाले वीवीआईपी के निजी विमानों के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जगह नहीं है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि टर्मिनल पर तीन विमानों, दो एयरबस और एक छोटे एयरक्राफ्ट के पार्किंग की ही जगह है इसलिए लगभग दर्जन भर एयरक्राफ्ट को पार्किंग देने का आग्रह नामंजूर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि जिन एयरक्राफ्ट के लिए पार्किंग सुविधा मुहैया कराने की अनुमति माँगी गई थी उनमें रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का विमान भी है। हवाई अड्डा सूत्रों ने हालाँकि विमानों के मालिकों की पहचान बताने से इन्कार कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें