इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ क्रिकेट विश्वकप फाइनल में टॉस के दौरान कुमार संगकारा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीलंकाई कप्तान की बेईमानी से दोबारा टॉस कराया जाना पड़ा।
क्रिकेट विश्वकप फाइनल में टॉस के दौरान थोड़ी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसमें भारत ने 28 साल के बाद छह विकेट से जीत दर्ज कर विश्वकप खिताब अपने नाम किया।
मैच रैफरी जेफ क्रो संगकारा की पसंद नहीं सुन पाए थे जिसके कारण दोबारा टॉस हुआ और मैच शुरू होने से पहले ही विवाद में फंस गया। लेकिन वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि संगकारा ने भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी से झूठ बोला।
उन्होंने कहा कि संगकारा ने धोनी को धोखा दिया। उन्होंने पहले टॉस में ‘टेल’ बोला था और वह हार गए थे। आप इसे सुन सकते थे। उन्होंने बाद में लिखा कि मैंने टास के दौरान ‘टेल’ सुना था। अन्य ने ‘हेड’ सुना। रिप्ले दुविधापूर्ण हैं। (भाषा)