पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में-क्यूरेटर

गुरुवार, 31 मार्च 2011 (20:27 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच दो अप्रैल को होने वाले विश्वकप फाइनल के मेजबान स्थल वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुधीर नायक ने कहा है कि फाइनल के लिए तैयार की गई यहाँ के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी नायक ने बताया कि वानखेड़े पिच पर काफी रन बनेंगे और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह वनडे मैच के लिए एक आदर्श पिच होगी। तीन टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले नायक ने कहा कि इस विकेट पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और गेंद को अच्छा उछाल मिलेगा।

इस मैच में 270 से 280 का स्कोर बनाना काफी होगा। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा क्योंकि मैच के दूसरे सत्र में स्पिनरों को मदद मिलेगी। लेकिन इस विकेट पर गेंद को शार्प टर्न नहीं मिलेगा और यह एक 'स्लो टर्नर' विकेट होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से नमी के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि ओस के प्रभाव से निपटने के लिए मैदान में रसायन का छिड़काव किया जाएगा।

वानखेड़े स्टेडियम में 18 मार्च को श्रीलंका न्यूजीलैंड ग्रुप चरण मैच के दौरान ओस भारी मात्रा में थी। नायक ने कहा हमने दस दिनों तक देखा कि ओस रात में साढ़े नौ-दस बजे गिरती थी। लेकिन उस दिन रात आठ बजे ही ओस गिरनी शुरू हो गई। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में खेलते हुए वह मैच 112 रन से हार गया था।

लेकिन आयोजक विश्वकप के सबसे महत्वपूर्ण दिन के लिए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। नायक ने कहा 'ओस की भूमिका रहेगी लेकिन फाइनल में हम एक ऐसे रसायन का छिड़काव करेंगे जिससे ओस का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा।'

हमने ऐसा पहले के मैच में भी किया था। रसायन का छिड़काव शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। नायक ने कहा कि हम इन दिनों विकेटों को ढक रहे हैं ताकि इसमें ओस से ज्यादा नमी न आ पाए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें