बल्लेबाजी के भगवान हैं सचिन

मंगलवार, 29 मार्च 2011 (11:11 IST)
वेस्टइंडीज की दो बार की विश्वकप विजेता टीम के कप्तान क्लाइव लायड ने भारतीय स्टार सचिन तेंडुलकर को बल्लेबाजी का भगवान करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।

लायड ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वह बल्लेबाजी का भगवान है। यदि वह अच्छी बल्लेबाजी करता है तो भारत बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगा।

अपने जमाने के इस दिग्गज क्रिकेटर ने युवराजसिंह भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाएँ हाथ का यह बल्लेबाज विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और भारत की उम्मीदों को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

लायड ने कहा कि मुझे याद है कि कुछ समय पहले मैंने पढ़ा था कि उसे ‘वाटर बॉय’ माना जाता है लेकिन सचाई यह है कि ‘वाटर बॉय’ ने झरने से पानी पीना शुरू कर दिया है। वह इस समय बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उसे एकदिवसीय पर ध्यान देना चाहिए और इससे उसे फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें