भारत का पलड़ा थोड़ा भारी-बॉर्डर

मंगलवार, 29 मार्च 2011 (08:45 IST)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर को लगता है कि भारत की समस्या उनकी गेंदबाजी है लेकिन मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए मेजबान देश उनकी पसंद होगा।

वर्ष 1987 में टीम को पहला विश्वकप दिलाने वाले बॉर्डर ने कहा कि भारत का इस मैच में थोड़ा पलड़ा भारी है। लेकिन पाकिस्तान भी मोहाली के हालातों को बेहतर ढंग से जानता है। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम गेंदबाजी में थोड़ी कमजोर है।

बॉर्डर ने कहा कि यह एक क्लासिक मुकाबला होगा। यह भारत के मजबूत बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की गेंदबाजी की भिड़ंत होगी। जो भी शीर्ष पर रहेगा, वही मैच जीत जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं पहली बार भारत में हूँ, जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच हो रहा है। मैं अब समझ सकता हूँ कि यहाँ यह मौका कितना बड़ा होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें