मुरलीधरन की फिटनेस चिंता का विषय-संगकारा

शनिवार, 19 मार्च 2011 (19:45 IST)
श्रीलंका के कप्तान संगकारा ने कहा कि ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की फिटनेस चिंता का विषय है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप के ग्रुप ए मैच में उनकी गेंदबाजी सराहनीय रही।

वानखेड़े स्टेडियम में कल खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 112 रन से मात दी थी। संगकारा के शानदार शतक के बाद मुरलीधरन ने आठ ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके।

संगकारा ने मैच के बाद कहा, ‘मुरलीधरन गेंदबाजी के दौरान असहज दिखे। मुरली एक महान गेंदबाज हैं। पाँव में परेशानी के बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ दिन का समय है और उम्मीद करते हैं कि वह क्वार्टर फाइनल के लिए पूरी तरह फिट हो जाएगा। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाए और हमारे लिए गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए।’ संगकारा ने साथ ही कहा कि उन्हें यकीन था कि 266 रन का लक्ष्य काफी रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि हम सही राह पर जा रहे हैं। जब हमने टॉस जीता तो हमें पता था कि शुरुआत में 10 से 15 ओवर तक परेशानी होगी इसलिए हमने स्ट्राइक बदलने पर जोर दिया और स्लॉग ओवरों के लिए विकेट बरकरार रखे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें