विटोरी के बाद अब मिल्स भी चोटिल

सोमवार, 14 मार्च 2011 (18:20 IST)
न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन उसके खिलाड़ियों की चोटों ने उसकी परेशानी बढ़ा दी है। पहले नियमित कप्तान डेनियल विटोरी चोटिल हो गए थे और अब स्ट्राइक तेज गेंदबाज काइल मिल्स चोटिल हो गए हैं।

न्यूजीलैंड की कनाडा के खिलाफ 97 रन की जीत में मिल्स 2.4 ओवर ही फेंक पाए थे जिसके बाद उन्हें लड़खड़ाते हुए बाहर जाना पड़ा था। मिल्स ने अपने इस छोटे से स्पैल में दो विकेट चटकाकर कनाडा को शुरुआत में ही झकझोर दिया था।

मिल्स की स्थिति की स्थिति पर अगले 48 घंटों तक नजर रखी जाएगी। मैदान से बाहर जाने के बाद मिल्स ने अपनी बाईं जाँघ को पट्टियों से लपेट रखा था। मिल्स से पहले नियमित कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर विटोरी अपना घुटना पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल कर बैठे थे।

टीम प्रबंधन के अनुसार विटोरी को अपने घुटने की चोट से उबरने में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। कीवी कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेल में आठ मार्च को हुए पिछले मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय अपना दायाँ घुटना चोटिल करा बैठे थे। न्यूजीलैंड को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 18 मार्च को यहाँ श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें