वॉर्न ने गंभीर की प्रशंसा की

सोमवार, 4 अप्रैल 2011 (12:00 IST)
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर एवं आईपीएल में राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने मध्यक्रम के खब्बू भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाइनल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की बदौलत भारत 28 वर्ष बाद फिर विश्व चैंपियन बन गया।

वॉर्न ने कहा कि गंभीर बहुत अच्छा खेले और उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत आखिरकार भारत ने ताज पहना और वह दूसरी बार विश्वकप चैंपियन बना। गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में विषम परिस्थितियों में 97 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज आठ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के चौथे संस्करण की तैयारी के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) अकादमी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए यहाँ आया है।

वॉर्न ने साथ ही टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी प्रशंसा की और कहा कि धोनी ने भी अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाया और उसने शानदार नाबाद 91 रन बनाए।

शिविर में पूर्व भारतीय कप्तान एवं रायल्स टीम का हिस्सा राहुल द्रविड तथा शान टेट सहित अन्य खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। रायल्स ने गत नौ मार्च को ही शिविर की शुरुआत कर दी थी।

आईपीएल मैचों के लिए टीम का चयन करने के लिए चार से छह अप्रैल तक यहाँ सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिन-रात के तीन मैच खेले जाएँगे। इन मैचों के बाद रायल्स टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

राजस्थान रायल्स का पहला मुकाबला जयपुर में 12 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होगा। वॉर्न की करिश्माई कप्तानी में राजस्थान रायल्स वर्ष 2008 में आईपीएल प्रथम का चैंपियन बना था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें