शोएब का विश्वकप में आगे खेलना संदिग्ध

मंगलवार, 22 मार्च 2011 (13:05 IST)
तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर विश्वकप में पाकिस्तान की तरफ से आगामी मैचों में शायद ही कोई भूमिका निभाएँगे। पैंतीस वर्षीय शोएब ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे।

सूत्रों के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में एक ओवर में 28 रन देने के बाद कप्तान शाहिद अफरीदी सहित टीम प्रबंधन का इस तेज गेंदबाज पर से भरोसा उठ गया है तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में उनकी अंतिम एकादश में चुने जाने की कम संभावना है।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद शोएब पर से कप्तान, कोच और कुछ अन्य खिलाड़ियों का भरोसा उठ गया है। पल्लेकल में न्यूजीलैंड की पारी के बाद उनकी प्रतिक्रिया और विकेटकीपर कामरान अकमल के साथ उनके व्यवहार से कुछ खिलाड़ी नाखुश थे।’

'जंग' समाचार पत्र के अनुसार कामरान ने जब दो कैच टपकाए तो शोएब ने उनसे बहस की थी और धक्का दिया था। सूत्रों ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड की पारी के बाद शोएब की कामरान के साथ तीखी बहस हुई थी जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया था।

पाकिस्तान यह मैच हार गया था लेकिन सूत्रों ने कहा कि टीम प्रबंधन ने बाद में इस घटना को लेकर पीसीबी प्रमुख से बात की थी। रिपोर्टों के अनुसार पीसीबी प्रमुख ने टीम प्रबंधन से कहा कि यदि शोएब अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है तो उन्हें फिर से टीम में नहीं रखा जाना चाहिए।

सूत्रों ने कहा, ‘इसके बाद शोएब पर 2000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया और टीम प्रबंधन ने उनसे साफ कर दिया कि बेहतर यही होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लें।’ सूत्रों ने कहा कि शोएब का अब टीम में कोई दोस्त नहीं बचा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें