श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच में थे 23000 दर्शक

शनिवार, 19 मार्च 2011 (16:46 IST)
भारत भले ही वानखेड़े स्टेडियम में कोई लीग मैच नहीं खेल रहा हो लेकिन इसके बावजूद मुंबई के लोग यहाँ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप ग्रुप ए मैच देखने के लिए भारी संख्या में जुटे।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कल हुए इस मैच के लिए स्टेडियम में 23 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे जबकि इसकी क्षमता 31000 लोगों की है।

दर्शकों ने इस दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों का जमकर उत्साह बढ़ाया लेकिन सबसे अधिक तालियाँ श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बटोरी जो इंडियन प्रीमियर लीग में स्थानीय मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मलिंगा ने जब ैकब ओरम की गेंद पर लाँग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव लालचंद राजपूत ने कहा, ‘हम इससे हैरान नहीं हैं। हम खुश हैं कि मुंबई के लोग अच्छे क्रिकेट का समर्थन करते हैं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें