सचिन इंतजार करना होगा : अफरीदी

शुक्रवार, 25 मार्च 2011 (23:57 IST)
WD
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारतीय चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए विश्वकप के बाद तक इंतजार करना होगा।

अफरीदी ने एक्सप्रेस अखबार से कहा कि सचिन को विश्वकप के बाद तक इंतजार करना होगा क्योंकि हम उन्हें या किसी भारतीय खिलाड़ी को बड़ी पारी नहीं खेलने देंगे।

विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच के जरिये ही वनडे क्रिकेट में 18000 रन पूरे किए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के शतक से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

अफरीदी ने यकीन जताया कि उनकी टीम भारत को 30 मार्च को मोहाली में होने वाले सेमीफाइनल में हराएगी। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट का खेल है और दोनों टीमें जीत का दावा कर सकती है। मौजूदा फॉर्म के आधार पर हमें यकीन है कि हम जीतेंगे।

अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम पर सेमीफाइनल में अधिक दबाव होगा। उन्होंने कहा कि आम तौर पर दोनों टीमें खेलती है तो अपेक्षाओं का भारी दबाव होता है लेकिन इस बार अपनी धरती पर खेलने के कारण भारत अधिक दबाव में होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें