सचिन के लिए विश्वकप जीतना चाहते थे युवी

रविवार, 3 अप्रैल 2011 (08:40 IST)
FILE
भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ युवराजसिंह ने खुलासा किया कि वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के लिए विश्वकप जीतना चाहते थे।

फाइनल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में युवराज ने कहा कि मुझे खेद है कि मैं आपको निराश कर रहा हूँ। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नहीं बल्कि सचिन के लिए जीतना चाहता था।

युवराज ने अहमदाबाद में क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया पर टीम को जीत दिलाने के बाद कहा था कि वह किसी खास व्यक्ति के लिए विश्वकप जीतना चाहते हैं और फाइनल के बाद ही उसका खुलासा करेंगे।

युवराज ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को संकट के दौर में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि जब मैने अपना कैरियर शुरू किया तब सौरव कप्तान थे और उन्होंने मेरा खूब साथ दिया। जब मैने उतार-चढ़ाव देखे तो माही ने मेरा साथ दिया। माही बेहतरीन कप्तान है और जिसे भी छूता है, वह सोना बन जाता है।

युवराज ने कहा कि पिछले साल मैं चोट और खराब फार्म से जूझता रहा। रणजी मैचों के दम पर मैने वापसी की और सही समय पर फार्म में लौटा। नौ मैचों में 369 रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले युवराज ने कहा कि खराब दौर में मिली आलोचना से वह हैरान नहीं थे।

उन्होंने कहा कि आलोचना भी खेल का हिस्सा है। अच्छा नहीं खेलने पर इसे झेलना पड़ता है। अब हम जीत गए हैं तो आलोचना नहीं होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें