सहवाग का खेलना संदिग्ध

शनिवार, 19 मार्च 2011 (19:05 IST)
भारत के आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का घुटने की चोट के कारण यहाँ वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप बी के अंतिम मैच में खेलना संदिग्ध है।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहाँ एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने कैच की पूर्व संध्या पर कहा कि वीरू के दाएँ घुटने में एलर्जी हो गई है। हम उस (सहवाग) पर आज शाम या फिर कल सुबह मैच से पहले फैसला करेंगे।

अगर यह आक्रामक बल्लेबाज नहीं खेलता है तो गौतम गंभीर को सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पसंदीदा स्थान पर खेलने का मौका मिलेगा जबकि मध्य क्रम में सुरेश रैना को मौका मिल सकता है। सहवाग ने बुधवार को टीम इंडिया के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था।

सहवाग ने पाँच मैचों में 327 रन बनाए हैं और वह मौजूदा विश्वकप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें