सास-ससुर के लिए टिकट ढूँढ रहे हैं मुरली

शनिवार, 2 अप्रैल 2011 (00:25 IST)
श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन दो टिकटों की तलाश में हैं और ये दो टिकट उन्हें चाहिए अपने सास-ससुर के लिए ताकि वह उन्हें शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में विश्वकप का फाइनल दिखा सके।

विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने जा रहे मुरलीधरन की इच्छा है कि उनके सास-ससुर उनका अंतिम मैच देखने स्टेडियम में मौजूद रहें। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुरली ने कुछ पासों के लिए स्थानीय आयोजकों के लिए संपर्क साधा था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह अपनी कोशिश में कामयाब हो पाए हैं या नहीं?

श्रीलंका के एक अधिकारी का कहना है कि वानखेड़े की दर्शक क्षमता कम है और हरेक की माँग को पूरा करना काफी मुश्किल काम है। वैसे भी मुंबई में फाइनल की टिकटों के लिए जमकर मारामारी मची है। हर कोई किसी भी हालत में विश्वकप का टिकट पाना चाहता है।

वानखेड़े की दर्शक क्षमता 33442 दर्शकों की है जबकि कोलकाता का नए सिरे से बनाए गए ईडन गार्डन 60 हजार, दिल्ली का फिरोजशाह कोटला 50 हजार और अहमदाबाद का सरदार पटेल स्टेडियम 50 हजार दर्शकों की क्षमता रखता है, मगर आईसीसी ने फाइनल के लिए वानखेड़े को ही चुना जिस पर काफी सवाल भी उठे थे।

आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि टिकटों के लिए जबर्दस्त माँग है लेकिन सभी की माँग को पूरा नहीं किया जा सकता। स्टेडियम की क्षमता सीमित है। मुंबई को तो ऐसा स्टेडियम चाहिए, जहाँ एक लाख लोग बैठ सकें। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें