1996 के विश्वकप में केन्या और वेस्टइंडीज के मध्य मैच खेला जाना था। मैच के पहले केन्या के खिलाड़ी मौरिस आडुम्बे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के पास पहुंचे और उनसे ऑटोग्राफ देने की गुजारिश की।
brian lara
लारा ने उन्हें ऑटोग्राफ देने से साफ इंकार कर दिया और आडुम्बे को निराश होकर लौटना पड़ा। लेकिन, उसके बाद जो हुआ आज भी लोग उसे याद करते हैं। मैच में केन्या ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 166 रन बनाएं। वहीं अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और वेस्टइंडीज मात्र 93 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
ब्रायन लारा मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए और जिस खिलाड़ी को ब्रायन लारा ने ऑटोग्राफ देने से इंकार किया था उसने 10 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आडुम्बे मैच के बाद लारा के पास गए और कहा कि क्या आप मेरा ऑटोग्राफ लेंगे।