मैक्कुलम बोले, हमारे पास बराबरी का मौका

शनिवार, 28 मार्च 2015 (17:11 IST)
मेलबर्न। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विश्व कप के खिताबी मुकाबले में अपनी टीम को बराबरी का मौका देते हुए कहा कि उनकी टीम रविवार के बड़े लम्हे और बड़े स्टेडियम का आनंद लेगी।
मैक्कुलम ने मैच से पूर्व की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा समय है। यह शानदार यात्रा रही। हमने शुरुआत से ही यह सपना देखा और अब खुद को फाइनल में 50-50 मौका देना बेहतरीन उपलब्धि है। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम प्रतियोगिता में पहली बार अपने देश के बाहर खेलेगी।
 
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को लेकर काफी चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उसने अब तक अपने सभी मैच अपने तुलनात्मक रूप से छोटे मैदानों पर खेले हैं।
 
मैक्कुलम से जब पूछा गया कि क्या आकार मायने रखता है? तो उन्होंने कहा कि हां, बेशक यह अलग है। हम दुनियाभर के मैदानों पर खेले हैं। अगर आप अबू धाबी के एमिरेट्स स्टेडियम को देखें तो वह भी बड़ा मैदान है। बेशक वहां का माहौल एमसीजी की तरह नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि बाउंड्री बड़ी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें