जानिए विश्वकप के टॉप- 5 बेस्ट बॉलर

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (12:41 IST)
विश्वकप क्रिकेट में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा है। विश्व क्रिकेट में ऐसे भी कई बॉलर रहे जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ऐसे ही टॉप 5 बॉलर के बारे में हम आपको बताएंगे जो आज तक हुए विश्वकप में  बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने गए और अपनी टीम को जीत दिलाने में विश्वकप के रोल मॉडल बनें।   
 
5. जवागल श्रीनाथ(भारत)
 
भारत के इस तेज गेंदबाज ने विश्वकप में खेले 34 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। ये विश्वकप में दो बार 4-4 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान इनका इकॉनमी रेट 4.42 रहा। श्रीनाथ ने 2003 विश्वकप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

श्रीनाथ का बेस्ट बॉलिंग विशलेषण 30 रन पर 4 विकेट रहा, उन्होंने नीदरलैंड के किलाफ 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। श्रीनाथ अब तक हुए विश्वकप में बॉलरों के श्रेणी में पांचवे बेस्ट बॉलर हैं।       
 

4. चामिंडा वास(श्रीलंका)
 
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी की। 2003 के विश्वकप में चामिंडा वास को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए गोल्डन बॉल से नवाजा गया। चामिंडा वास ने विश्वकप में 31 मैच खेलते हुए 49 विकेट लिए।

चामिंडा वास का इकॉनमी रेट भी इस दौरान लाजवाब रहा, उन्होंने विश्वकप में 3.97 के औसत से रन दिए, उन्होंने विश्वकप में 1 बार 4 विकेट व एक बार 5 विकेट लेने में सफलता अर्जित की। अनका बेस्ट बॉलिंग विशलेषण 25 रन पर 6 विकेट रहा।

चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खलाफ 25 रन पर 6 विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में 4 विकेट लेकर हैट्रिक जमाई थी। चामिंडा वास अब तक हुए विश्वकप में बॉलरों के श्रेणी में चौथे बेस्ट बॉलर हैं।       
 

3. वसीम अकरम(पाकिस्तान) 
 
पाकिस्तान के वसीम अकरम रिवर्स स्विंग के उस्ताद माने जाते हैं। 1992 में हुए विश्वकप में पाकिस्तान की विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वसीम अकरम ने विश्वकप में 38 मैच खेलते हुए 55 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.04 रहा व उन्होंने विश्वकप के दौरान 2 बार 4 विकेट व एक बार पांच विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। अकरम का बेस्ट बॉलिंग विशलेषण 28 रन देकर 5 विकेट रहा।

उन्होंने नामीबिया के खिलाफ विश्वकप में 28 रन पर पांच विकेट लिए थे। वे एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वसीम अकरम अब तक हुए विश्वकप में बॉलरों के श्रेणी में तीसरे बेस्ट बॉलर हैं। 
 

2. मुथैया मुरलीधरन(श्रीलंका)
 
अपनी घूमती हुई गेंदों के लिए अपनी ख्याति स्थापित करने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन विश्वकप के बेहद खौंफनाक गेंदबाजों में से एक रहे। मुरली ने विश्वकप में 40 मैच खेले जिसमें उन्होंने 68 विकेट लिए। मुरली का इकॉनमी रेट 3.88 रहा व बेस्ट बॉलिंग 19 रन देकर 4 विकेट रहा।

उन्होंने विश्वकप में आयरलैंड के खिलाफ 19 रन पर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने विश्वकप में 4 विकेट 4 बार लिए हैं। मुथैया अब तक हुए विश्वकप में बॉलरों के श्रेणी में दूसरे बेस्ट बॉलर हैं।         
 

1. ग्लेन मैक्ग्राथ(ऑस्ट्रेलिया) 
ऑस्ट्रेलिया के इस जुझारू गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जीते गए लगातार तीन विश्वकप में एक अहम भूमिका निभाई।  मैक्ग्राथ ने विश्वकप में खेले गए 39 मैचो में 71 विकेट लिए, इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग विशलेषण 15 रन देकर 7 विकेट रहा। मैक्ग्राथ ने 15 रन पर 7 विकेट नामीबिया के खिलाफ लिए थे।

मैक्ग्राथ विश्वकप में 2 बार पांच या पांच से अधिक विकेट ले चुके हैं।विश्वकप में मैक्ग्राथ का इकॉनमी रेट 3.96 रहा। ग्लेन मैक्ग्राथ अब तक हुए विश्वकप में बॉलरों के श्रेणी में सबसे बेस्ट बॉलर हैं। मैक्ग्राथ विश्वकप 2007 में मैन ऑफ द सीरीज रहे, इस विश्वकप में उन्होंने 26 विकेट लिए थे।   
 

वेबदुनिया पर पढ़ें