क्रिकेट विश्व कप : स्कॉटलैंड पर जुर्माना

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (10:31 IST)
पर्थ। स्कॉटलैंड पर न्यूजीलैंड में अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

स्कॉटलैंड  के कप्तान प्रेस्टन मोमसेन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने टीम को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आईसीसी की आचार संहिता में ओवर रेट के छोटे अपराधों से जुड़ी धारा 2.5.1 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस

का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगता है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें